बहुमत जुटाने पर लगी कांग्रेस की टकटकी, हरीश रावत ने कहा कांग्रेस की सरकार बनेगी

ख़बर शेयर करें

10 मार्च हो होने वाली मतगणना पर है। मतदान के रुझान और मतदाताओं की चुप्पी को देखते हुए किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने का अंदेशा भी जताया जा रहा है। हरीश रावत ने जोर देकर कहा कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।

देहरादून। प्रदेश में जैसे-जैसे मतगणना की तिथि समीप आ रही है, वैसे ही राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ने लगी है। मतदान के रुझान और मतदाताओं की चुप्पी को देखते हुए किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने का अंदेशा भी जताया जा रहा है। ऐसे में चुनाव जीतने की संभावना वाले दलों और निर्दलीयों को अपने पाले में खींचने की रणनीति अंदरखाने बनने लग गई है। कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इसी तरह के संकेत दिए हैं।

प्रदेश में बीती 14 फरवरी को मतदान हो चुका है। मतदान के बाद से ही सत्ता की दावेदारी कर रहे राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। कांग्रेस में अधिक उत्साह देखा जा रहा है। इसकी वजह उत्तराखंड में अब तक किसी एक दल की लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बनने की परंपरा है। साथ ही पार्टी को भरोसा है कि सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी फैक्टर का लाभ उसी की झोली में गिरने जा रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस के तमाम नेता ये दावा कर रहे हैं कि उन्हें स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है और 10 मार्च के बाद सरकार बनाने जा रहे हैं।

You cannot copy content of this page