उपचुनाव में धामी को हराने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति

ख़बर शेयर करें

चंपावत उपचुनाव में जहां एक तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस से चुनौती मिल रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी अपनी जीत का दावा ठोक रही है. सीएम धामी की जीत की राह मुश्किल हो सकती है.

चंपावत (Champawat) सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahtori) को चुनावी मैदान में उतारा है. उत्तराखंड की चंपावत सीट पर 31 मई को वोटिंग, 3 जून को मतगणना और 11 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है. चंपावत सीट पर पहली बार उपचुनाव होगा.

दरअसल हाल ही में हुए उत्तराखंड विधान सभा चुनाव में कैलाश गहतोड़ी चंपावत सीट से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए चंपावत सीट छोड़ने का प्रस्ताव रख कर 21 अप्रैल को इस्तीफा भी दे दिया था. इसके बाद इस सीट से अब बीजेपी की टिकट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ रहे 

गौरतलब है कि उत्तराखंड विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत तो हासिल की थी. पार्टी को राज्य की 70 विधान सभा सीटों में से 47 सीटें हासिल हुई थीं, लेकिन राज्य के सीएम और पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार रहे पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा विधान सभा सीट से चुनाव हार गए थे, जिसके बाद वह अब चंपावत से चुनाव लड़ रहे हैं.

धामी के खिलाफ विपक्ष की किलाबंदी

हालांकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए यह महीना किसी परीक्षा से कम नहीं होने वाला है, क्योंकि खटीमा से चुनाव हारने के बाद भी भले ही वह राज्य के सीएम एक बार फिर बन गए हैं लेकिन उनके सामने अभी विधायक बनने की चुनौती है।

You cannot copy content of this page