2022 के लिए बिछने लगी बिसात ,सल्ट सीट के लिए कांग्रेस खेलेगी जीत का दांव, प्रबल व युवा चेहरे को देगी प्राथमिकता
अल्मोड़ा । 2022 के विधान सभा सीट सल्ट से कांग्रेस पार्टी से चन्द्रशेखर मौलेखी प्रबल दावेदरी की तैयारी कर रहे है। इनके अलावा कई नए चेहरे भी अपनी दावेदारी कर रहे है जिसमें रणजीत सिंह रावत के बेटे विक्रम सिंह रावत भी अपनी दावेदारी फिर से प्रयास में लगे हुए है कि टिकट मिल जाय।
आपको बता दें कि सल्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तराखण्ड के 49 वां निर्वाचन क्षेत्र है। अल्मोड़ा जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित है। 2012 में इस क्षेत्र में कुल 90,303 मतदाता थे। सल्ट विधानसभा सीट बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के महेश जीना ने 4697 वोट से जीत दर्ज की है. जीना को 21874 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की गंगा पंचौली को 17177 लोगों ने वोट दिया. । इस उपचुनाव में रणजीत सिंह रावत के बेटे विक्रम सिंह रावत ने दावेदारी की थी लेकिन कांग्रेस ने गंगा पंचौली को टिकट दे दिया जिसे हार का मुंह देखना पड़ा ।चन्द्रशेखर मौलेखी 2022 की तैयारी में जुटे
इस बार कांग्रेस इस सीट को गवांना नहीं चाहती है। जिसके लिए प्रबल व युवा चेहरे को ही टिकट दे सकती है ताकि सीट पर कब्जा हो सके । विधान सभा के अधिकतर लोगों का कहना है कांग्रेस पार्टी से 2022 के लिए चन्द्रशेखर मौलेखी पहली पंक्ति में है।उनका कहना है कि वे हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ देते आ रहे है । अगर कांग्रेस सही दिशा में काम करें तो 2022 में अपनी नैया पार लगा सकती है। 2022 के चुनाव में भले ही अभी टाइम है, लेकिन जनता के बीच नेताओं के रंग अभी से देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में किस नेता की कौन सी स्ट्रेडजी उसको कितना फायदा चुनाव में दिलाएगी ये देखने वाली बात होगी ।