कांग्रेसियों ने बदहाल सड़कों को ठीक करने की मांग को लेकर एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन
हल्द्वानी । सड़कों की जर्जर हालत से गुस्सायें युवकों से शनिवार को एसडीएम कोर्ट के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की मांग की गई।
यहां इंदिरा नगर, वनभूलपुरा, शनि बाजार रोड व इससे लगे क्षेत्रों में बदहाल सड़कों लेकर युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि शहर में कई क्षेत्रों में सड़्कें लंबे समय से क्षतिग्रस्त हैं। इनकी मरम्मत को लेकर कई बार सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने संबंधित विभागों से कहा। लेकिन आज तक किसी ने नहीं सुनी बरसात में पानी भर जाने से चलते वाहन गड्डे में फंस जाते है दोपहिए वाहना तो कई बार चोटिल हो चुके है।
गुस्सायें काग्रेसियों ने कहा कि यदि इस संबंध में जल्द से जल्द कोई उचित कार्रवाई न की गई तो जन आंदोलन की शुरूआत की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मोहम्मद अरबाज, समरुल इस्लाम, हेमंत साहू, फरमान अली, सगीर अहमद, सोनू अंसारी, मोहममद अमन, अजीम, फरमान सिद्दीकी, फैजान, शानू, रवि नेगी आदि शामिल रहे।