कांग्रेसियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में दिया धरना
लोहाघाट (चंपावत)। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ छलावा बताया।
बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योजना का कड़ा विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर योजना को देश के नौजवानों, किसान, गरीब, मजदूरों के हित में वापस लेने की मांग की। कहा कि यह योजना देश हित में न होकर ठेकेदारों के हित में है। यदि सरकार ने अग्निपथ योजना वापस नहीं ली तो इसके परिणाम भाजपा सरकार को भुगतने पड़ेंगे। बाद में एसडीएम रिंकू बिष्ट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
वहां महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला माहरा, वरिष्ठ नेता भगीरथ भट्ट, कुशल सिंह धौनी, डॉ. अमर सिंह कोटियाल, शैलेंद्र राय, चतुर मेहता, शंकर बोहरा, भुवन चौबे, चांद बोहरा, शुभम ढेक, हेमंत कापड़ी, मनोज बडोला आदि थे।