लगातार वारिश से भीमताल मोटर मार्ग ,रानीबाग पुल की दिवाल टूटने से वाहनों का आवागमन ठप्प
हल्द्वानी-भीमताल रोड पर रानीबाग में पुराने ब्रिज की रिटेनिंग वाल दीवार भरभरा कर गिर जाने के कारण संकट खड़ा हो गया है। पुल की रिटेनिंग वाल की दीवार रविवार देर को भारी बारिश के कारण सोमवार तड़के गिरी है। जिसके बाद ब्रिज पर आवागमन रुक गया है।
बरसात और वाहनों के आवागमन के दबाव के बीच भीमताल रोड स्थित रानीबाग पुल की सड़क क्षतिग्रस्त होकर खाई में समा गई। जिससे वाहनों के आवागमन से दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने सड़क पर आवागमन रोक दिया है और आने वाले सभी वाहनों को ज्योलीकोट की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है।