शराब के नशे में बस चलाने पर परिवहन निगम काठगोदाम डिपो के संविदा चालक किया बर्खास्त

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। शराब पीकर बस चलाते पकड़े गए काठगोदाम डिपो के संविदा चालक गोविंदनाथ गोस्वामी को बर्खास्त कर दिया गया है। रोडवेज ने इस मामले में दोषी संविदा चालक के समस्त देयक एवं संविदा चालक पद की सिक्योरिटी को भी निगम पक्ष में जब्त करने के आदेश दिए हैं।
काठगोदाम डिपो की बस का संचालन काठगोदाम देवाल-काठगोदाम मार्ग पर होता है। पांच जनवरी को बैजनाथ नामक स्थान पर वाहन को बैजनाथ पुलिस ने चेक किया तो चालक मदिरापान किए हुए पाया गया था। इस कारण वाहन को बैजनाथ थाना प्रभारी द्वारा बस को सीज कर दिया गया था तथा संविदा चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई थी। इस मामले की जांच रिपोर्ट काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने दस जनवरी को काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक को सौंपी थी।

जांच में यह भी पाया गया कि संविदा चालक 12 सितंबर 2021 को देहरादून मार्ग पर संचालित करने के दौरान नशे का सेवन कर वाहन को संचालित करते हुए पाया गया था जिस पर पुलिस द्वारा वाहन को सीज किया गया। इस प्रकरण में संविदा चालक द्वारा दस हजार रुपये जुर्माना भी भरा गया तथा वाहन को न्यायालय के माध्यम से अवमुक्त कराया गया। काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेश सिंह चौहान ने जांच रिपोर्ट के आधार पर संविदा चालक गोविंदनाथ गोस्वामी को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए।

You cannot copy content of this page