बिंदुखत्ता में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत
लालकुआं।
बिंदुखत्ता के इंदिरानगर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने व आत्महत्या को विवश करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम पाली बग्याली पोस्ट धपोलाशेरा जिला बागेश्वर निवासी तारादत्त पुत्र स्व. बद्रीदत्त ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन पूजा (31) का विवाह 12 वर्ष पूर्व बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय काररोड निवासी राजकुमार से हुई। पांच फरवरी की शाम बहन के ससुराल से फोन आया कि तुम्हारी बहन एसटीएच में भर्ती है। कुछ देर बाद दोबारा फोन पर उसकी मौत की सूचना दी। इसके बाद जब हल्द्वानी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो देखा बहन के शरीर पर चोटों के निशान थे। उन्होने आरोप लगाया कि बहन को ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए विवश किया। तारादत्त ने बताया बहन ने पहले भी कई बार सुसरालियों के उत्पीड़न की शिकायत की थी। कोतवाली संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति राजकुमार, ननद, सास, देवर व देवरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।