जब तक 3 अंकों तक नहीं पहुंचेंगे कोरोना केस, जारी रहेगा पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड सरकार लोगों को कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के मूड में नहीं है. सरकार ने साफ सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना कर्फ्यू में तब तक ढील नहीं दी जाएगी जब तक कोरोना संक्रमण के आंकड़े 3 अंकों में नहीं आ जाएंगे । अगर ढील दी जायेगी तो फिर से फिर से कोरोना विस्फोट फूट सकता है।

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. तमाम दावों से उलट कोरोना का कहर अब पहाड़ी राज्यों तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली लगातार सामने आ रही है।कोरोना से इस बार उत्तराखंड के पहाड़ सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहे हैं. मौतों के आंकड़ों में उत्तराखंड शीर्ष में रहा है। जिसके बाद सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया. लेकिन अब राज्य सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है. उत्तराखंड में लागू कोरोना कर्फ्यू की वजह से कोरोना की रफ्तार थमती नजर आई. कोरोना के मामलों में भी गिरावट देखने को मिली और कोविड रोगियों की मृत्युदर मे कमी देखी गई कोरोना पर काबू होते हालात के बीच सरकार ने 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया है. राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि जब तक कोरोना के मामले तीन अंकों में नहीं आ जाते, प्रदेश की जनता को कोई छूट नहीं मिलेगी ।

You cannot copy content of this page