स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान पाने से पहले कोरोना जांच जरूरी: डीएम
बागेश्वर । राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के शुभवसर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर, अधिकारी और कर्मचारी भी सम्मानित होंगे। शत प्रतिशत टीकाकरण वाले ग्राम पंचायत और वार्डों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में सम्मानित होने वालों को अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट कराना होगा।
डीएम विनीत कुमार की अध्यक्षता में 15 अगस्त की तैयारी को लेकर सभागार में बैठक हुई। इसमें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। उन्होनें सभी विभागाध्यक्षों को कार्यालयों में वृहद सफाई करने के साथ स्वतंत्रता दिवस पर परिसर में पौधरोपण करने के भी निर्देेश दिए। उन्होंने विद्यालयों में भी कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए कक्ष नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं के बीच आजादी का अमृत महोत्सव थीम के तहत निबंध, रंगोली और वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता कराने को कहा।
डीएम ने कहा कि 14 और 15 अगस्त को शाम के समय सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को एलईडी बल्ब से रोशन किया जाएगा। प्रतियोगिता ऑफलाइन और ऑनलाइन अलग-अलग वर्गों में होगी।