कोरोना ने मचाया गांवों में मातम, जल्द मदद न मिली तो और बिगड़ेंगे हालात
अल्मोड़ा । कोरोना की वजह से मौत पर मौत से उत्तराखंड के गांव के गांव में मातम मचा है. अल्मोड़ा को महामारी ने जकड़ा लिया है. सिर्फ अल्मोड़ा में बीते एक हफ्ते में 40 से ज्यादा मौतें हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3658 नए केस सामने आए हैं. वहीं 8,028 लोग रिकवर भी हुए हैं. लेकिन 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 159 है जो चिंता को बढ़ाता है