हल्द्वानी में कोरोना के 10 मरीज मिले, ब्लैक फंगस से एक की मौत
हल्द्वानी। कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। हालांकि मरीजों की संख्या पहले से कम हुई है। गुरुवार को 10 मरीज मिले और एक मरीज की मौत हो गई। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि 540 मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार है। एसटीएच में 7 मरीज और जनरल बीसी जोशी कोविड अस्पताल में 5 मरीज भर्ती हैं। एसटीएच में यूएस नगर के ब्लैक फंगस के 43 साल के मरीज की मौत हो गई। वर्तमान में ब्लैक फंगस के 6 मरीज भर्ती है। एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि सभी मरीजों की हालत पर नजर रखी जा रही है।