हल्द्वानी में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां,बाजार में उमड़ा जनसैलाब

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी 27 अर्पैल से 3 मई तक कर्फ्यू से पहले प्रशासन ने खरीदारी के लिए सोमवार को शाम तक दुकानें खुली रखने का ऐलान किया। संभावित लॉक डाउन के चलते लोगों की भारी भीड़ बाजार में पहुंच गई। धक्का मुक्की के बीच लोग बाजार में खरीददारी करने उमड़ गए।
जिला प्रशासन की ओर से 27 अप्रैल से तीन मई तक लगातार कर्फ्यू की घोषणा की गई है। इससे पहले सोमवार को सुबह पांच से शाम सात बजे तक दुकानें खोलने का निर्णय प्रशासन की ओर से लिया गया है।

सुबह 10 बजे तक बाजार सैलाब उमड़ गया । विभिन्न वाहनों से बाजार पहुंचने की होड़ में यातायात व्यवस्था चौपट नजर आई। मंडी से लेकर रोडवेज और काठगोदाम की तरफ वाहनों से पूरी सड़क पट गई। यातायात, सीपीयू व सामान्य पुलिस के कर्मचारी व्यवस्था संभालने में लगे रहे। वाहनों को सड़क पर से पास कराया जा रहा है। इसके बाद भी जाम रेंगता हुआ नजर आया। जिससे कई लोगों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।जाम में बड़े छोटे वाहनों के अतिरिक्त कई जगह एंबुलेंस को भी काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद पुलिस अधिकारियों की मदद से उन्हें जाम से बाहर निकाला गया। नवीन सब्जी मंडी स्थल पर विभिन्न जिलों तक सब्जी व खाद्यान्न पहुंचाने वाले वाहन भारी संख्या में पहुंच गए। जिससे मौके पर भीड़ व जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान सब्जी व फल खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

You cannot copy content of this page