कोरोना संक्रमण का अड्डा बना हनुमान मंदिर आर0टीओं0 रोड के किनारे बैठे रेहड़ी सब्जी वाले ,पुलिस झाकने तक नहीं आती है
कुसुमखेड़ा हनुमान मंदिर चौराहा फल -सब्जी की रंेहड़ी़ ,ठेले वाले आर0टी0ओं रोड व कमलुंआकांगाजा रोड के किनारे बैठे हुए है जहां पर लोगों की इतनी भीड है कि ट्रैंफिक भी जाम हो जा रही है। सरकार की सभी गाइड लाईनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है
हल्द्वानी । कोविड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं व फल -सब्जियों की दुकानें सुबह 10 बजें तक खुले रहेगें यही सरकार की गाइड लाइन है सरकार की यह भी तो गाइड लाईन है कि भीड़-भाड़ एकत्र न करना ,मास्क पहना है ं ताकि कोरोना की चैन टूट सकें । यहां कुसुमखेड़ा हनुमान मंदिर चौराहा फल -सब्जी की रंेहड़ी़ ,ठेले वाले आर0टी0ओं रोड व कमलुंआकांगाजा रोड के किनारे बैठे हुए है जहां पर लोगों की इतनी भीड है कि ट्रैंफिक भी जाम हो जा रही है। सरकार की सभी गाइड लाईनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ऐसे तो और भी महामारी लेकर लोग अपने घरों में जा रहे है।
यहां हनुमान मंदिर आर0टीओं ,कमलुवागांजा रोड के दोनों किनारे सुबह 7 बजें से 10 बजें तक फल – सब्जी की ठेले वालों की लम्बी लाईनें लगी रहती जिसे लोगों की भीड़ लगने से वाहनों का जाम लग जाता है वहां पुलिस देखने तक नहीं आती हैं। इस तरह से संक्रमण की चैन बढ़ते ही जायेगी ।इस भीड़में हो सकता है कोई होम क्वारनटीन वाला भी सब्जी खरीद रहा होगा । यह भीड़ कई सवाल खड़े कर रहा है । तमाब कोशिशों के बाद भी लोग जागरूग नहीं हो रहे है।