कोरोना जांच घोटाले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: तीरथ
देहरादून । सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना जांच घोटाले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि यह मामला उनके कार्यकाल से पहिले का है।
सीएम ने कहा कि सरकार चाहती है कि इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो। इस मामले की जांच बिठाई जा चुकी है।
सीएम ने कहा कि जिस वक्त यह मामला सज्ञान में आया, उस वक्त वो दिल्ली में थे। जानकारी में आते ही इस प्रकरण की जांच बिठा दी गई थी। सरकार इस मामले पर गंभीर है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ृी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।