कोरोनाकाल में हल्द्वानी में सबसे कम रेंट पर हो रहा है इस रेडियोलॉंजी सेंटर में

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । कोरोना मरीजों एवं संदिग्ध मरीजों के सीटी स्कैन में मनमानी पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती अख्तियार की है लेकिन हल्द्वानी में स्टार डाइग्नोस्टीक सेंटर में मात्र 3000 रू0 में किया जा रहा है डा0 सुरेश बाबू नेकहा कि इस महामारी में जितनी मदद हो सकती है। करेगें गरीबों के लिए और भी मदद इस स्टार सेंट से किया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर यह आदेश किया गया है। लोगों ने मंत्री से शिकायत की है। सीएमओ डा. अनूप डिमरी की ओर से इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसो. को आदेश भेजा गया है। उसमें 16 स्लाइस से नीचे की मशीन से एचआर सिटी के लिए 3500 रुपये अधिकतम और 16 स्लाइस से ज्यादा की मशीन से सिटी एचआर अधिकतम चार हजार रुपये लिये। इसमें पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर आदि भी शामिल होगी। सुबह आठ से रात आठ बजे तक ये दरें निधार्रित होंगी। आपातकालीन स्थिति में 500 रुपये अतिरिक्त लिये जा सकते हैं। मरीजों की शिकायत थी कि उनसे रेडियोलॉजी लैब वाले उनसे पांच से दस हजार रुपये वसूल रहे थे।

You cannot copy content of this page