उत्तराखंड में कोरोनारू पिछले 24 घंटे में मिले 3200 नए मरीज, सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार पार
देहरादून जिले में 1030 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 494, हरिद्वार में 543, ऊधमसिंह नगर में 429, चंपावत में 46, पौड़ी में 131, अल्मोड़ा में 165, टिहरी में 112, पिथौरागढ़ में 58, बागेश्वर में 38, चमोली में 40, रुद्रप्रयाग में 52, उत्तरकाशी जिले में 62 संक्रमित मिले हैं।
कोविड अस्पताल में संक्रमित वृद्ध की मृत्यु
वहीं पौड़ी जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कोविड अस्पताल में संक्रमित 70 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु हो गई है। वह टिहरी जिले के रहने वाले थे। 13 जनवरी की देर रात उनकी मौत हुई है। मृतक बुजुर्ग को 12 जनवरी की देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वहीं गढ़वाल विवि के श्रीनगर में बीटेक परीक्षा स्थगित करने की मांग के लिए छात्र धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों के कहना है कि अभी सिलेबस पूरा नहीं हुआ है। साथ ही महिला छात्रावास में रह रही चार छात्राएं कोविड पॉजिटिव आई हैं। इसलिए उनकी मांग है कि परीक्षा स्थगित की जाए। इस दौरान उनकी परीक्षा नियंत्रक से भी नोक-झोंक हुई। छात्रों का कहना है कि परीक्षा नियंत्रक उनकी समस्या नहीं सुन रहे हैं।