कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस,नए स्वरूप के साथ लक्षण भी बदल रहा बहरूपिया
यू0एस0 नगर /देहरादून । कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट की आशंका ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है। ऊधमसिंह नगर जिले में डेल्टा पल्स वेरिएंट की जांच या इससे मिलते जुलते नए संक्रमण के बारे में पता लगाने के लिए एनसीडीसी दिल्ली में कोविड संक्रमित 30 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हो पाएगी।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जिले में बी.17.4 वायरस की पुष्टि हुई थी। जबकि अब दोबारा नए कोरोना संक्रमितों के सैंपलों के वायरस की जांच के बाद ही नए वायरस का पता लग सकेगा। आरटीपीसीआर लैब की माइक्रो बॉयोलिजिस्ट डॉ. हर्षा शर्मा ने बताया कि डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि के लिए 30 सैंपलों को दिल्ली में भेजा गया है।
कई लक्षण मिलते-जुलते
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश रावत ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस के विभिन्न लक्षण में भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। एक से दूसरे को बहुत जल्द फैलने की अब तक बात सामने आई है। अभी जो भी कोरोना के मरीज आ रहे हैं, उनके सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं।
पैरासिटामोल का ही सहारा
डॉ. रावत ने बताया कि कोरोना के सामान्य मरीजों को अभी पैरासिटामोल और रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने का ही सहारा है। गंभीर स्थिति न होने तक आइवरमैक्टिन, डॉक्सी और हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन की दवा नहीं दी जानी है।
कोरोना के किसी भी स्वरूप में ऐसे मरीज जिनमें लक्षण कम हैं और उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं हैं, उन्हें वायरस के प्रति कॉकटेल एंटीबॉडी (दो एंटीबॉडी का मिश्रण) का इंजेक्शन लगाकर कोविड से बचाया जा सकता है। इस तरह के मरीजों में ऑक्सीजन का कम स्तर, गुर्दे, जिगर, शुगर आदि की समस्या नहीं होनी चाहिए।
डॉ. रावत के मुताबिक, कॉकटेल एंटीबॉडी शरीर में वायरस के मल्टीफिकेशन को रोकता है। जिससे मरीज को ऑक्सीजन देने, आईसीयू या वेटिंलेटर में रखने की नौबत नहीं आएगी। हालांकि यह कॉकटेल एंटीबॉडी लगभग 1.20 हजार रुपए का पड़ता है।
टीका लगवा चुके लोगों को भी खतरा
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना के नोडल अफसर एवं वरिष्ठ सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अब तक जो कुछ तथ्य सामने आए हैं, वह यह चिंता बढ़ाने वाले हैं कि टीका लगाने वालों को भी डेल्टा प्लस वेरिएंट गंभीर रूप से संक्रमित कर रहा है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि भले ही सामान्य स्थिति में पूर्व में दी जा रही दवाएं नहीं दी जा रही हैं, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर सशर्त ये दवाएं दी जा सकती हैं। जहां तक एंटीबॉडी कॉकटेल इंजेक्शन का सवाल है तो गलती में अगर यह गंभीर मरीज को लग गई तो इसके परिणाम भी घातक साबित हो सकते हैं।
मास्क और टीका ही बचाएगा
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर सी बात है। इसमें मरीज को बात करने में तकलीफ होने के जो लक्षण बताए जा रहे हैं, वह सूखी खासी, बुखार, सीने में दर्द, अत्यधिक सांस फूलने से भी हो सकती है। इस पर अभी तमाम शोध चल रहे हैं, कुछ स्पष्ट कह पाना फिलहाल संभव नहीं है।
डॉ. सयाना ने बताया कि हालांकि, तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उन्हें मरीजों के उपचार को लेकर पर्याप्त तैयारी की हुई है, फिर भी लोगों को इससे बचने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। कोरोना से मास्क और टीका ही बचाएगा। डॉ. सयाना ने बताया कि सुबह शाम नियमित तौर पर योग और व्यायाम करें। दिनचर्या और खानपान को भी संतुलित करें।