जानवरो में लंपी वायरस की महामारी फैली
अल्मोड़ा। जिले में लंपी वायरस से निपटने के लिए पशुपालन विभाग ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों, पधुधन प्रसार अधिकारियों, वैक्सिनेटरों और अनुसेवकों का अवकाश निरस्त कर दिया है। विभाग को 35 हजार डोज वैक्सीन मिली हैं। लंपी वायरस की चपेट में आए जानवरों का इलाज कर उन्हें टीका लगाने के लिए 11 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है जिससे पशुपालकों में राहत है।
जिले में जानवरों में लंपी वायरस के प्रकोप से पशुपालक परेशान हैं। 200 से अधिक जानवर इसकी चपेट में आने से बीमार हैं। ऐसे में पशुपालन विभाग ने सभी जानवरों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदय शंकर ने बताया कि टीकाकरण के साथ ही बीमार जानवरों का इलाज करने के लिए 11 रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया है। कहा कि यदि समय पर पशुओं को इलाज मिलेगा तो निश्चित तौर पर वे सुरक्षित रहेंगे। इसके लिए किसानों को जागरूकता दिखानी होगी ।