प्रदेशस्तरीय बॉडी बिल्डिंग चौंपियनशिप का महाकुभं हल्द्वानी में 24 सितम्बर से ,प्रदेशभर के बॉंडी बिल्डर इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है

हेमराज बिष्ट व बलवंत सिंह बिष्ट प्रेस वार्ता करते हुए
ख़बर शेयर करें

आयोजक – बलराज एसोसिएटेड मांइन एंड मिनिरलर्स बागेश्वर

हल्द्वानी । अगर आप भी यही सोच रहे हैं की शरीर सौष्ठव के लिए क्या करे तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं. यहाँ हम आपको एक अच्छा पेशेवर बॉंडी बिल्डर के ट्रिप्स देंगे जो आपकी राह बिलकुल आसान कर देंगे. लेकिन सबसे पहले एक बात आपको बिलकुल अच्छे से समझ लेनी है.और वो ये हैं की एक ठीक ठाक गठीला बदन बनाने में और एक पेशेवर बांडी बिल्डरर्स बनने में बहुत फर्क है. अच्छा बॉडीबिल्डर बनना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए आपको एक सही योजना बनानी होती है और निरंतर उसके अनुसार चलना होता है. । यह बात हमेराज बिष्ट ने एक होटल में पत्रकार वार्ता में कही ।
उन्होनें कहा कि हमारी संस्था द्वारा यह आयोजन पहली बार उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजन किया जा रहा है जो 24 सिंतम्बर 2022 से वाटिका हांल में शुरू होगा जिसका उद्घाटन भारत सरकार के पर्यटन एवं विदेश राज्य मंत्री के हाथों से होना है जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी है।
हेमराज बिष्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को हर तरफ से मौका दिया जायेगा इसके साथ ही उन्हें पुरूस्कार भी वितरण किया जायेगा ताकि उनका आगे को मनोबल बढे़गा ।
उन्होनें कहा कि करोनाकाल से अब तक ऐसे कार्यक्रम यहां पर नहीं हुए है । यह पहला कार्यक्रम है जो कुमॉंऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में किया जा रहा है ।
हेमराज सिंह ,बलवंत सिंह बिष्ट इस प्रतियोगिता के आयोजक है उनका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा व गलत आदतों के प्रति जागरूकता पैदा करना है कि अपने शरीर को कैसे स्वास्थ रख सकते है। आज युवा नशें व गलत आदतोें की तरफ भाग रहा है हमारा कर्तव्य बनता है कि उन्हें ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करके नशे की लत से दूर रखना है।
इस मौके पर हेमराज बिष्ट व बलवंत सिंह बिष्ट मौजूद थे ।

You cannot copy content of this page