18 और 19 को भारी से भारी बारिश भारी तबाही के संकेत, अलर्ट
हल्द्वानी। आसमान साफ रहने से शुक्रवार दिनभर तेज धूप रही। इस दौरान उमस के कारण अधिकतर लोग दोपहर के समय घरों, दफ्तरों में एसी, कूलर के सामने बैठे रहे। हालांकि दोपहर बाद तेज हवा चलने से थोड़ा राहत भी मिली। राज्य मौसम केंद्र ने 18 और 19 जुलाई को भारी वर्षा को लेकर यलो और रेड अलर्ट जारी किया है। नैनीताल जिला प्रशासन ने संबधित विभागों के अधिकारियों को हाईअलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।