सीओ, कोतवाल को हटाये जाने के अलावा हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर कोतवाली में धरना

ख़बर शेयर करें

किच्छा। व्यापारी नेता गुलशन सिंधी पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी और सीओ, कोतवाल को हटाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को व्यापारियों का पारा चढ़ गया। लालपुर, नगला और किच्छा के व्यापारियों ने विधायक तिलकराज बेहड़ की अगुवाई में कोतवाली गेट पर चार घंटे तक धरना दिया। कोतवाली में दिनभर हंगामे की स्थिति बनी रही। चार दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी के एसएसपी के आश्वासन पर शाम चार बजे धरना खत्म किया गया।

लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार रात सीओ ने पीड़ित परिवार के बच्चों के साथ अभद्रता की है। एसएसआई जब विधायक बेहड़ से वार्ता करने पहुंचे तो प्रदर्शकारी एसएसपी को बुलाने पर अड़ गए। इसके बाद एएसपी क्राइम हरीश वर्मा वहां पहुंचे और मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसएसपी से बेहड़ की वार्ता करवाई। विधायक ने बताया कि एसएसपी ने चार दिनों में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

You cannot copy content of this page