अभी नहीं मिलेगी सर्दी से निजात, जारी रहेगा कोहरे का प्रकोप- मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
हरिद्वार : धर्मनगरी और आसपास क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है। हाड़कंपा देने वाली ठंड ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। गुरुवार को सर्द हवा से लोग पूरे दिन ठिठुरते रहे। सूर्यदेव के दर्शन को लोग तरस गए। ठंड दूर भगाने को लोग अलाव, हीटर आदि तापते नजर आए।
इधर, सुबह के वक्त घने कोहरे के चलते हाईवे और संपर्क मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए। लंबी दूरी की ट्रेन और बसों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है। हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन घंटों विलंब से हरिद्वार पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार जिले में शुक्रवार को भी शीत लहर और घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गयी है।
हाड़कंपाने वाली ठंड से समूचा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। मौसम के तल्ख तेवर को देख हाल फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। बुधवार की तरह गुरुवार को भी घना कोहरा छाया रहा। इससे हाईवे और संपर्क मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। गंतव्य तक पहुंचने के लिए दिन में भी वाहन चालकों को हेडलाइट जलानी पड़ी।
कामकाजी लोगों को कार्यस्थलों तक पहुंचने में खासी दिक्कतें हुई। ठंड दूर भगाने को लोग अलाव सेंकते नजर आए। बाजारों में भी अपेक्षित चहल-पहल नहीं दिख रही है। ग्राहकों के नदारद रहने से दुकानों के शटर भी जल्दी गिर रहे हैं।