पिथौरागढ़ के डीएम की ठोस पहल, एसडीएम और बीडीओ के वेतन आहरण पर रोक

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़। जिला गंगा समिति की बैठक में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में उदासीनता को देखते हुए इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी और कहा कि उनका वेतन आहरण तब तक नहीं किया जाएगा जब तक कि उनके द्वारा जनपद के प्रमुख कस्बों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए डंपिंग जोन के लिए भूमि चयनित कर भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई पूर्ण नहीं कर ली जाती।

कलक्ट्रेट के वीसी कक्ष में शुक्रवार को हुई जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी आशीष चौहान ने यह निर्देश दिए। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि जाजरदेवल में आइटीबीपी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ठीक से काम नहीं कर रहा है, जिसके दुरुस्तीकरण के संबंध में आइटीबीपी के उच्च अधिकारी को उनकी ओर से पत्र भेजा जाए। जिलाधिकारी ने डीएफओ को रामगंगा नदी के पुनर्जीवन को लेकर व्यापक प्लानिंग करने के भी निर्देश दिए।20 से अधिक कमरे वाले होटलों में नियमानुसार स्वयं का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाना है।

You cannot copy content of this page