मृतकों को लगाई जा रही कोविड वैक्सीन, परिजनों के पास आ रहे डोज लगने के मैसेज,वाह ये सरकारी सिस्टम

ख़बर शेयर करें

देहरादून । राजधानी में मृतकों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का मामला सामने आया है। हैरत की बात यह है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह का मामला सामने आया है। जब विभाग की ओर से मृतकों को कोरोना वैक्सीन सफलता पूर्वक लगाए जाने का मैसेज भी भेजा जा रहा है। 

प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया गया
देहरादून में खुड़बुड़ा निवासी एक व्यक्ति ने ऐसी ही जानकारी साझा की है। खुडबुड़ा निवासी अमर जैन ने बताया कि मेरी माता का  23 अप्रैल 2021 को देहांत हो गया था, लेकिन दो दिन पूर्व मैसेज आया है कि कि मेरी मां को दूसरी डोज सफलतापूर्वक लग गई है। जिसका प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया गया ।

अमर ने कहा  कि अत्यंत दुख का विषय है कि मृतकों को भी स्वास्थ्य विभाग कोविड की डोज लगा रहा है। जो अपने आप में अनियमितता को दर्शाता है । कहा कि इसकी जांच होना अतिआवश्यक है। इससे पूर्व भी कई मामले इस तरह के आए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सॉफ्टवेयर की तकनीक दिक्कत से यह समस्या हो रही है। उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है

You cannot copy content of this page