सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में कोविड वार्ड विवादों में घिरा

ख़बर शेयर करें

कपकोट (बागेश्वर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कोविड वार्ड बनाने का विरोध तेज हो गया है। वार्ड के लोगों ने सभासद के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन देकर अस्पताल परिसर में कोविड वार्ड न बनाने की मांग की।
कपकोट नगर पंचायत के वार्ड तीन के सभासद तनुज तिरुवा ने शनिवार को एसडीएम पारितोष वर्मा को सौंपा। बताया कि सीएचसी परिसर में कोविड वार्ड बनाने से सामान्य मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कहा कि परिसर में पहले से ही स्थान कम है। ऐसे में कोविड मरीज और सामान्य मरीजों को एक साथ रखने से अधिक दिक्कत होगी। कहा कि अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों के आवास हैं। बच्चों का टीकाकरण भी कराया जाता है।
अस्पताल के आसपास भी आबादी रहती है। आबादी के बीच कोविड वार्ड बनने से लोग असहज महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां पर कोविड वार्ड बनाया जा रहा है, वह जमीन पहले से मीटिंग हॉल बनाने के लिए चयनित की गई है। क्षेत्रवासियों ने कोविड वार्ड के लिए आबादी से कुछ दूरी पर जमीन का चयन करने की मांग की। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, व्यापार मंडल महामंत्री हेम कपकोटी, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page