लघु सिंचाई विभाग के जेई पर लगाये गंभीर आरोप , कहा हर कार्य के लिए कमीशन की मांग की जाती है
सीडीओ की भी शिकायत की लेकिन जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की ऐसे में ग्राम प्रधान का गुस्सा लाजिम ही था कि भरी बैठक में जेई के कारनामों को उजागर करना ।
गरमपानी ( ननीताल ) सिरोही की ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने मंच पर जाकर लघु सिंचाई विभाग के जेई पर निर्माण कार्य की नापजोख न करने का आरोप लगाते हुए 500 के नोट उड़ाकर अधिकारियों की असली चेहरा उजागर किया कि इन्हें वेतन किस बात के लिए मिलता है।
नैनीताल जिले के बेतालघाट में क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों पर लगाते हुए कड़ी नाराजगी जताई। सोमवार को विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख आनंदी देवी की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं।
वहीं बैठक में सिरोही की ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने मंच पर जाकर लघु सिंचाई विभाग के जेई पर निर्माण कार्य की नापजोख न करने का आरोप लगाते हुए 500 के नोट उड़ाकर अधिकारियों के होश उड़ा दिए। प्रधान ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत में छह माह पूर्व पंचायत घर का निर्माण कार्य हुआ था।
मगर जेई ने नापजोख नहीं की। निर्माण कार्य के आपदा में बह जाने के कारण भुगतान भी नहीं हो पाया है। प्रधान ने कमीशन के चक्कर में एमबी न करने का आरोप लगाया। वहीं जेई अरविंद कुमार ने बताया कि प्रधान की ओर से पहले कोटेशन और पेपर नहीं दिए गए थे। बाद में विभागीय ड्यूटी के चलते वह भी व्यस्त रहे और अब निर्माण कार्य बह गया है। उन्होंने कहा कि उचित राय लेकर ही कार्य होगा।
मल्ली सेठी के प्रधान नंदी खुल्बे ने अधिकारियों से पूछा की सिंचाई की नहरों के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण प्याज की फसल नहीं लगा पा रहे हैं। ग्रामीण पानी दिलाने की मांग को लेकर संपर्क कर रहे हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पैसा मिलते ही नहरें सही कराने की बात कहीं। प्रधान यशलाल ने जल जीवन मिशन के तहत ओपन पेयजल लाइन डालने की शिकायत की, शेखर दानी ने मल्ली पाली में पानी की समस्या हल करने के साथ सीडीओ से क्षेत्र का निरीक्षण करने की मांग की। साथ ही ओडाबसोट की प्रधान ने गांव में बिजली के क्षतिग्रस्त पोल बदलने, ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर सिंह और अमले के प्रधान ने बिसगुली नहर में पानी चलाने, नलकूप की लाइन बढ़ाने को कहा।
भेजा गया है क्षतिग्रस्त योजनाओं का प्रस्ताव
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त योजनाओं का प्रस्ताव भेजा गया है। बीडीसी सदस्य पुष्कर जलाल ने ओडाबसोट-मल्लागांव में सिंचाई योजना को जल्द पूरा करने, प्रधान कन्नू गोस्वामी ने छड़ा-खैरना की क्षतिग्रस्त लाइन को सही करने और कृषि में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने को कहा। जलसंस्थान के अधिकारियों ने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र में आपदा से 72 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रधानों ने इस पर नाराजगी जताई।
ब्लॉक प्रमुख आनंदी देवी ने बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतगर्त आने वाले अधिकारियों के नहीं आने पर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कार्यप्रणाली पर सुधार लाने के साथ धरातल पर काम करने को कहा। इस दौरान पीडी अजय सिंह, बीडीओ केएन शर्मा, कनिष्ठ प्रमुख करन चिलवाल, ऋतु तिवारी, नंदी खुल्बे ,पूरन बेलवाल, शेखर दानी, नवीन कश्मीरा, आदि थे।