भगवान राम के नाम पर करोड़ों का घोटाला
देहरादून। कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत के प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने राम मंदिर निर्माण में घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने घोटाला करने वालों को सजा दिए जाने की मांग को लेकर सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया।
सुरेंद्र कुमार का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद में करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। कहा कि मामले की जानकारी होने के बाद भी पीएम मौन साधे हुए हैं। उन्होंने मामले की जांच सर्वाेच्च न्यायालय की देखरेख में करने की मांग की है।