बाजारों में उमड़ रही भीड़ ,कोरोना संक्रमण के खतरे को दे रही आमंत्रण

ख़बर शेयर करें

सप्ताह में छः दिन पूरा बाजार खुलने से केवल एक दिन रविवार को ही बाजार बंद रहने बावजूद इसके बाजार में लोागें का सैलाब उमड़ रहा है । कोरोना संक्रमण को लेकर लोग फिर से बेपरवाह हो गए है । अगर ऐसा ही बाजार में लोगों की भीड़ रही और वेपरवाह रहे तो फिर से कोरोना को आमंत्रण दे रहे है।

हल्द्वानी। अब सप्ताह में केवल एक दिन रविवार को ही बाजार बंद रहेगा, लेकिन बावजूद इसके बाजार की भीड़ कम नहीं हो रही है। कोरोना संक्रमण को लेकर आमजन की भीड़ पूरी तरह लापरवाह दिख रही है। कोरोना संक्रमण के प्रति बरती जा रही इस प्रकार की लापरवाही खतरे को आमंत्रण दे रही है। हर रोज सुबह दस बजे से ही पटेल चौक ,मीरा मार्ग ,बरतन बाजार ,मंगल पड़ाव ,सब्जी मंडी आदि में दोपहर दो बजे तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है।
कोरोना संक्रमण के मामले कम होने से कई लोग तो इतने बेफिक्र दिखाए दे रहे हैं कि वह मास्क तक नहीं पहन रहे और सरेआम बाजारों में घूम रहे हैं। व्यापारियों की हिदायत के बाद कुछ ग्राहक तो मास्क पहन रहे हैं, लेकिन कई फिर भी मास्क पहनने की जेहमत नहीं उठा रहे। ऐसे लोग कोरोना संक्रमण के खतरे को दावत दे रहे हैं। मुख्य बाजार ही नहीं नैनीताल रोड कुसुमखेड़ा रोड ,कालूशाही मंदिर चौराहा ा आदि क्षेत्रों में भी बिना मास्क के कई लोग देखे जा सकते हैं।
व्यापारियों ने दुकानों के बाहर शारीरिक दूरी नियम का पालन करने के लिए गोले बनाए हुए हैं। दुकानों के गेट में रस्सी लगाई गई है ताकि ग्राहक अंदर भीड़ न करें। बाजार की सड़कें खराब होने से कुछ बाजार में भीड़ ज्यादा लग रही है। स्मार्ट सिटी को निर्माण कार्य जल्द पूरा करना चाहिए।

You cannot copy content of this page