उत्तराखंड में एक हफ्ते तक कर्फ्यू

ख़बर शेयर करें

इस दौरान निजी वाहनों की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी. इस अवधि में फल, सब्जी, डेयरी तथा राशन की दुकानें शाम चार बजे तक ही खुलेंगी. हांलांकि, पेट्रोल पंप एवं गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय खुलेंगी

हल्द्वानी । उत्तराखंड में भी कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. यहां रोजाना 4-5 हजार मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए राजधानी सहित सभी जनपदों में 26 अप्रैल से 3 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की गई हैं. हालांकि इसे लॉकडाउन नाम न देकर कर्फ्यू बताया गया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं की दुकानें ही खुलेंगी।
आदेश के अनुसार, इस दौरान निजी वाहनों की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी. इस अवधि में फल, सब्जी, डेयरी तथा राशन की दुकानें शाम चार बजे तक ही खुलेंगी. हांलांकि, पेट्रोल पंप एवं गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय खुलेंगी. इससे पहले, दिन में उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 के बढ रहे प्रकोप को देखते हुए उसकी रोकथाम के लिए कर्फ्यू या अन्य कड़े कदम उठाने के लिए जिलाधिकारियों को अधिकृत कर दिया था. वैसे देहरादून में पहले से ही शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. ।
यहां प्रदेश में सर्वाधिक 1670 नए कोविड-19 मामले सामने आये. उधर, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने अपने सभी कार्यालयों को तीन दिन और बंद रखने का निर्णय लिया है. ऐसे में सभी सरकारी कार्यालय बुधवार तक बंद रहेंगे ।
राज्य में रविवार को भी कोविड के 4368 नए मामले सामने आये, जबकि 44 अन्य ने महामारी से अपनी जान गंवा दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 151801 हो गई है, जबकि अब तक 2146 लोग दम तोड़ चुके हैं. प्रदेश के एक्टिव मरीजों की संख्या 35,864 हो गई है, जबकि 110664 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

You cannot copy content of this page