देहरादून में 6.5 लाख की साइबर ठगी

ख़बर शेयर करें

देहरादून । प्रदेश की राजधानी अब क्रइम सीटी बन गई है। शहर के चार लोगों ने शिकायतें दर्ज करवाकर कहा कि उनसे कुल 6.5 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई. ये चारों ही पीड़ित डालनवाला और रायपुर क्षेत्रों के हैं. एक पीड़ित ने ऑनलाइन फ्रॉड में 4 लाख रुपये का झटका लगने की बात कही, तो अश्विनी आर्य ने अपनी शिकायत में कहा कि ठग ने बैंक एजेंट के तौर पर 60,000 रुपये की ठगी की. वहीं, एक रिटायर्ड डॉक्टर ने केवायसी डिटेल्स संबंधी कॉल में सवा लाख रुपये गंवाने की बात कही. एक अन्य ने ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान 58,000 रुपये के फ्रॉड की शिकायत की

You cannot copy content of this page