साइबर ठगों ने उड़ाये बैंक खाते से लाखों रुपए
काशीपुर। एक अस्पताल के प्रबंधन निदेशक के खाते से साइबर ठगों ने 1.49 लाख रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिव नगर कॉलोनी निवासी विपिन गहलोत पुत्र होराम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मुरादाबाद रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल के प्रबंधन निदेशक हैं।