कंपनी में निवेश करने के नाम पर साइबर ठग ने तीन लाख रुपये की ठगी
देहरादून : किसी कंपनी में निवेश करने के नाम पर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की ठगी की है। साइबर थाने की जांच के बाद क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता टर्नर रोड निवासी शुभम नेगी ने बताया कि 12 मार्च को उन्हें अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह कार्लाइल ग्रुप से बात कर रहा है।
यदि कंपनी में निवेश किया तो उन्हें अच्छा ब्याज मिलेगा। आरोपित की बातों में आकर शुभम नेगी ने एक लाख 40 हजार रुपये निवेश किए। इसके बाद अपने भाई से 83 हजार और बहन से 70 हजार रुपये निवेश करवाए। पहली किश्त में उन्हें 4500 रुपये ब्याज दिया गया, लेकिन इसके बाद ब्याज आना बंद हो गया। जब उन्होंने कंपनी के बारे में जानकारी हासिल की तो पता लगा कि अज्ञात व्यक्ति ने कंपनी के नाम पर धन निवेश करवाकर अपने खाते में रुपये डलवाए हैं। थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन दीपक कठैत ने बताया कि शुभम नेगी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।