साइबर राज्य में साइबर सिक्योरिटी फोर्स का होगा गठन :धामी
देहरादून। प्रदेश के स्टेट डाटा सेंटर पर साइबर हमले के तीसरे दिन भी व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर नहीं आ पाई हैं। दो अक्टूबर से बंद डाटा सेंटर शनिवार से शुरू कर दिया गया है। सीएम हेल्पलाइन व ई-आफिस जैसी अहम आनलाइन सेवाएं काम करने लगी हैं, लेकिन थानों में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सीसीटीएनएस और विभिन्न विभागों की वेबसाइट की रिकवरी का कार्य अभी चल रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान से वापस लौटते ही शनिवार देर सायं अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। स्टेट डाटा सेंटर की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।