बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस के दमखम ने बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन
बागेश्वर । यहां विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होने हैं. बागेश्वर विधानसभा सीट पर जीत बीजेपी और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बन गया है. हालांकि दोनों ही पार्टियां इस सीट पर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस बागेश्वर उप चुनाव को भारी मतों से जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि वहां की जनता महंगाई बेरोजगारी और अन्य मुद्दों से काफी परेशान हैं। करण माहरा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस के उम्मीदवार के बैनर फाड़ने के साथ कांग्रेस के अन्य नेताओं को जबरन धमकाने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि 16 सालों से एक ही परिवार का वहां पर साम्राज्य था और बागेश्वर में कोई परिवर्तन नहीं आया लेकिन अब पढ़े-लिखे लोग बागेश्वर में परिवर्तन चाहते हैं. करण माहरा ने कहा कि बागेश्वर में महिलाओं का वोट प्रतिशत ज्यादा है और महिलाएं भी इस वक्त कांग्रेस को चाह रही हैं. करण मेहरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में ऐसी महिलाओं के साथ कई जगह अभद्रता हुई जिसका जिक्र बागेश्वर में हो रहा है. इसके साथ ही अंकित भंडारी केस में बागेश्वर की महिला बीजेपी नेत्रियों ने कोई भी आवाज नहीं उठाई जिससे लोगों में अभी भी रोष व्याप्त है.
वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं करती है और बेइजत कर रही है. आज भी यही वजह रही कि कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री के सामने बीजेपी में शामिल हुए और बागेश्वर चुनाव बीजेपी भारी मतों से जीत रही है. उन्होंने कहा कि इस परिणाम से कांग्रेस की नींद उड़ जाएगी. भट्ट ने दावा किया कि जल्द कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता कांग्रेस से त्रस्त है उनकी पार्टी में न कोई इज्जत है न कोई वजूद है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रेरित होकर कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.