एक दिन में उखडने लगा सड़क पर डाला डामर, विभाग के कार्यो की गुणवता की कलई खुली

ख़बर शेयर करें

बेरीनाग के स्थानीय लोगों की जागरूकता से विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के कारनामें उजागर हुए

बेरीनाग। एन0एच द्वारा जवाहर चौक से देवीनगर के मध्य सड़क पर हॉटमिक्स डामर किया गया,जो एक ही रात में उखड़ने लग गया इससे स्थानीय लोगों आक्रोशित होकर खड़क पर उतर आए और एन0एच0 के कार्यो की गुणवता पर सवाल उठाये । उन्होेने कहा कि विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से जनता के धन की बंदरबांट हो रही है।
आपको बता दें कि एनएच लोहाघाट द्वारा नगर के जवाहर चौक से देवीनगर के मध्य सड़क पर हॉटमिक्स डामर किया गया, जो एक ही दिन में ही उखड़ने लगा है। इससे आक्रोशित लोगों ने पूर्व दर्जा राज्य मंत्री फकीर राम टम्टा, नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत के नेतृत्व में मौके पर पहुंच एनएच के कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार का घेराव कर उन्हें घटिया हॉटमिक्स कार्य दिखाया। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री टम्टा ने कहा कि एनएच के कार्यों की गुणवत्ता व कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। बाजार में नालियां बंद पड़े स्क्रबरों को भी नहीं खोला गया है और न ही नगरीय क्षेत्र में नालियों का निर्माण किया गया है। अब बरसात का सीजन नजदीक है। विभाग बेखर है। ऐसे में ऐसा लगता है कि यह कार्य कागजों में हो गया हो ।जिस तरह से डामरीकरण की गुणवता पर सवाल उठ रहे है। उन्होंने कहा कि यदि सड़क निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता के मामले को मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करेंगे। इस दौरान शिकायत पर मौके पर पहुंचे एसडीएम अभय प्रताप सिंह से लोगों ने नगरीय क्षेत्र में नालियों का निर्माण करने बंद पड़े कलमठों के खोलने तक डामरीकरण कार्य को रोकने की मांग की। घेराव करने वालों में सभासद देवेंद्र लाल शाह, पूरन राम आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page