गौला नदी में सिल्ट आने से पेयजल आपूर्ति में बांधा
हल्द्वानी। मंगलवार को गौला नदी में सिल्ट आने से शीशमहल फिल्टर प्लांट से पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही। सिल्ट के कारण पानी को साफ करने में समय अधिक लगा। कई इलाकों में कम दबाव के कारण पानी नहीं पहुंच पाया। नई बस्ती में नलकूप में खराबी आने से पेयजल आपूर्ति ठप रही। राजपुरा, दमुवाढूंगा, इंदिरानगर, कठघरिया, कमोला, साई मंदिर आदि इलाकों में भी हजारों की आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा।
पेयजल संकट से जूझ रहे कुछ इलाकों में जलसंस्थान टैंकरों के जरिये पानी पहुंचा रहा है। मगर लोगों के लिए यह नाकाफी साबित हो रहा है। टैंकरों से पानी लेने के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। कई इलाकों में जलसंस्थान के टैंकर नहीं पहुंच पाए। लोग टैंकरों का इंतजार करते रहे मगर कोई राहत नहीं मिली
गौला नदी का जलस्तर अधिकतम 555 क्यूसेक रहा
मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश से गौला नदी का जलस्तर अधिकतम 555 क्यूसेक दर्ज किया गया। गौला बैराज में तैनात सिंचाई विभाग के जेई मनोज तिवारी ने बताया कि सुबह छह बजे नदी का जलस्तर 325 क्यूसेक, आठ बजे 210 क्यूसेक, 10 बजे 525 क्यूसेक और दोपहर 12 बजे 555 क्यूसेक दर्ज किया गया। अपराह्न दो बजे नदी का जलस्तर 325 क्यूसेक और शाम को छह बजे 210 क्यूसेक दर्ज किया