डिंपल यादव ने छुए पैर लेकिन मायावती के भतीजे ने नहीं दी थी इज्जत, राजा भैया ने सुनाया मुलायम सिंह और अखिलेश से जुड़ा किस्सा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bahiya के खिलाफ समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव (Gulshan Yadav) चुनाव लड़ रहे हैं। अपनी चुनावी सभाओं के दौरान गुलशन यादव राजा भैया पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं वहीं राजा भैया भी उन पर कटाक्ष करने में पीछे नहीं हैं। इन्हीं तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए राजा भैया ने एक इंटरव्यू के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का एक किस्सा साझा किया।
दरअसल, राजा भैया से 2019 में यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव को लेकर एक सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने अखिलेश यादव से पहले ही कह दिया था कि मुझे मायावती को हराना हैं। वहीं उन्होंने एक किस्सा साझा कर बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बसपा (BSP) के साथ हुए गठबंधन से सपा नेता खुश नहीं थे।
राजा भैया ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मैनपुरी में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक ही मंच पर थे। वहां पर डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने मायावती से आशीर्वाद लिया था लेकिन मायावती के भतीजे आकाश ने मुलायम और अखिलेश में से किसी का भी पैर नहीं छुआ था। इस बात को लेकर समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने नाराजगी जताई थी
परिवारवाद को लेकर कही यह बात : राजा भैया से पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा हाल में ही परिवारवाद को लेकर दिए गए एक बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं भी परिवारवाद के पक्ष में नहीं हूं। अखिलेश यादव और मायावती के विषय पर पूछे गए एक सवाल पर राजा भैया ने बताया कि वह राजनीति में किसी को दुश्मन नहीं मानते हैं। राजा भैया का मानना है कि अगर हमारे किसी के साथ मधुर संबंध नहीं है तो उसे हम दुश्मनी नहीं कह सकते हैं।
गौरतलब है कि 2019 में यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव चाहते थे कि सपा और बसपा के गठबंधन के चलते राजा भैया बसपा प्रत्याशी का समर्थन करें लेकिन राजा भैया ने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद से ही दोनों नेताओं के बीच दूरी बढ़ गई। जानकारी के लिए बता दें कि 24 फरवरी को कुंडा में सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे अखिलेश यादव ने राजा भैया पर तीखा हमला किया।