क्वारब में फिर दरकी पहाड़ी, अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच बंद

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा। मूसलाधार बारिश से क्वारब पर एक बार फिर पहाड़ी दरक गई। पहाड़ के तीन जिलों की लाइफ लाइन अल्मोड़ा -हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मात्रा में बोल्डर और पत्थर गिरने से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। लोगों ने 50 किमी अतिरिक्त फेरा लगाकर रानीखेत के रास्ते आवाजाही की। उन्हें बसों में 100 रुपये और टैक्सी में 300 रुपये अतिरिक्त किराया देना पड़ा।

बृहस्पतिवार की सुबह 6:20 बजे क्वारब में पहाड़ी दरकने से अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच मलबा और बोल्डरों से पट गया। इससे एनएच सभी वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद हो गया। अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले सभी वाहन 50 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर वाया रानीखेत के रास्ते हल्द्वानी पहुंचे। इस कारण यात्रियों को केमू की बस में 210 की जगह 310 रुपये और टैक्सी में 400 रुपये की जगह 700 रुपये किराया चुकाना पड़ा। वाहनों के घूमकर जाने से अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ तीन जिलों में दूध, दही, मक्खन, घी सहित अन्य दुग्ध पदार्थ, सब्जी, राशन सहित अन्य जरूरी सामान समय पर नहीं पहुंच पाया।

You cannot copy content of this page