मां ने लैपटाप चलाने पर डांटा तो बेटी ने कर ली आत्महत्या

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: लैपटाप, मोबाइल का स्क्रीन एडिक्शन युवा पीढ़ी में काफी बढ़ गया है। मां-बाप के टोकने व थोड़ा सा ही डांटने पर युवा पीढ़ी आत्महत्या करने को उतारू हो गए हैं। ताजा मामला शीशमहल के कर्नल वार्ड में देखने को मिला। जहां लैपटाप-मोबाइल में ज्यादा समय बिताने पर युवती को उसकी मां ने टोका तो उसने फांसी लगा ली।युवती के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में घरेलू विवाद की बातें ज्यादा सामने आ रही हैं। जिसमें युवती ने सुसाइड नोट में कहा है कि ””बहुत हुआ अब मैं शांति से जाना चाहती हूं””।

काठगोदाम थाना क्षेत्र में शीशमहल कर्नल वार्ड में ऊर्जा निगम में तकनीकी इलेक्ट्रिशियन के पद में नौकरी करने वाले चंद्रशेखर तिवारी परिवार के साथ रहते हैं। इनकी 20 वर्षीय पुत्री जिज्ञासा तिवारी एक विश्वविद्यालय में बी फार्मा के तीसरे सेमेस्टर में पढ़ाई कर रही थी।

सोमवार की सुबह करीब आठ बजे जिज्ञासा लैपटाप व मोबाइल में व्यस्त थी। इसपर मां भावना तिवारी ने उसे स्क्रीन में ज्यादा समय बिताने से डांटा तो वह नाराज होकर अपने कमरे में चली गई। कई देर तक जब युवती कमरे से बाहर नहीं आई तो स्वजन परेशान हो गए।आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया तो स्वजन को कुछ शक हुआ। अंदर से दरवाजा नहीं

खुलने पर स्वजन ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि जिज्ञासा पंखे में फंदे पर लटकी मिली। इससे स्वजन के होश उड़ गए। आनन फानन में उन्होंने जिज्ञासा को पंखे से नीचे उतारकर डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जिज्ञासा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवती का पोस्टमार्टम कर शव स्वजन को सौंप दिया है। युवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

You cannot copy content of this page