भोजीपुरा-लालकुआं के बीच दौड़ी इलेक्ट्रिक रेल इंजन

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं में इलेक्ट्रिक रेल लाइन का सपना साकार हो गया। भोजीपुरा – लालकुआं के बीच इलेक्ट्रिक रेल इंजन का सफल हो चुका है। 65 किमी तक पर इलेक्ट्रिक रेल इंजन 110 किमी की रफ्तार से दौड़ी।

लालकुआं । कुमाऊं में इलेक्ट्रिक रेल लाइन का सपना मंगलवार को साकार हो गया। भोजीपुरा से लालकुआं के बीच इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ा। रात करीब 10 बजे रेलवे संरक्षा आयुक्त लतीफ खान लालकुआं स्टेशन पहुंचे और 65 किमी ट्रैक का ट्रायल सफल रहा।

रेलवे कई सालों से कुमाऊं को जोडऩे वाले ट्रैक पर इलेक्ट्रिक रेल चलाने की योजना पर काम कर रहा था। हाल में 65 किलोमीटर लंबे रेल पथ पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका था। मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे पूर्वोत्तर जोन के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मो. लतीफ खान व रेल प्रबंधक आशुतोष पंत नवविद्युतीकृत रेल खंड का निरीक्षण करने भोजीपुरा से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ लालकुआं को रवाना हुए। उन्होंने किच्छा, पंतनगर के बाद लालकुआं में हुए विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया।

You cannot copy content of this page