घर की तीसरी मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत
हल्द्वानी। मकान की तीसरी मंजिल से सामान लेकर उतर रहे आठ साल के बच्चे का पैर फिसल गया और वह दूसरी मंजिल पर गिर गया। गंभीर हालत में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
बरेली रोड स्थित इंद्रानगर निवासी शानू ने कुछ दिन पहले अपने तीन मंजिला मकान का सौदा किया था। पुराने घर से नए घर में जाने की तैयारी चल रही थी। परिजनों के मुताबिक शनिवार को शानू का 8 वर्षीय बेटा तनवीर मकान की तीसरी मंजिल से सामान लेकर नीचे उतर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और खुले हुए जाल में से गिरकर वह मकान की दूसरी मंजिल में गिर गया। गंभीर रूप से घायल तनवीर को पिता शानू सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां देर शाम इलाज के दौरान ही तनवीर की सांसें थम गईं। तनवीर तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। वहीं बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।