अस्पताल के बाथरूम में स्टाफ कर्मी की संदिग्धावस्था में मौत

ख़बर शेयर करें

काशीपुर। संदिग्ध परिस्थिति में उजाला अस्पताल के बाथरुम में स्टाफ कर्मी का शव मिलने पर गुस्साए लोगों ने अस्पताल में हंगामा काटते हुए तोड़फोड़ कर दी। परिजनों ने शव को अस्पताल गेट पर रखकर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अस्पताल प्रशासन से वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को सहायता का आश्वासन दिया है।


उत्तर प्रदेश के असमौली मुरादाबाद हाल कचनाल गाजी निवासी प्रदीप कुमार (35) पुत्र रघुवर कुमार यहां मानपुर रोड स्थित उजाला अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर पिछले 13 सालों से कार्यरत था। बीती रात्रि ड्यूटी के दौरान वह बाथरूम गया। लेकिन, काफी देर तक बाहर नहीं आया। इस दौरान बाथरूम का दरवाजा नहीं खुलने पर अस्पताल में कार्यरत अन्य स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा तो प्रदीप मृत मिला।

You cannot copy content of this page