सड़क हादसे में युवक की मौत
सितारगंज। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप निवासी रामदयाल (35) पुत्र मिट्ठू लाल अपनी पुत्री अंतरा के साथ बाइक से अपनी ससुराल खटीमा के सत्रहमील चौकी क्षेत्र के हल्दीफार्म जा रहे थे। बिज्टी मार्ग पर पटिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार रामदयाल, अंतरा और दूसरी बाइक पर सवार चोरगलिया जिला नैनीताल निवासी तेज सिंह गोनिया, उनके साथी अल्मोड़ा निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा से नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर संदीप कौर ने रामदयाल को मृत घोषित कर दिया। उनकी बेटी अंतरा व दोनों युवकों को गंभीरावस्था में हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया और अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। रामदयाल के घर में पत्नी ललिता देवी, बेटी अंतरा (13), नेहा (10) व दो साल का बेटा प्रिंस है। मौत की खबर सुनकर सास यशोदा देवी बेसुध हो गईं। रामदयाल रुद्रपुर की एक बाइक एजेंसी में काम करते थे। खबर लिखे जाने तक पुलिस को हादसे की तहरीर नहीं दी गई थी। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि हादसे में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।