भीमताल मार्ग पर नए पुल के पास मलबा गिरने से अफरा-तफरी मची

नैनीताल के रानीबाग-भीमताल मार्ग पर नए पुल के पास मलबा गिरने से अफरा-तफरी मच गई। सुबह साढ़े सात बजे जोरदार आवाज के साथ मलबा गिरने से लोग दहशत में आ गए। मार्ग पर जाम लग गया और पुलिस ने यातायात को डायवर्ट किया। पुराने पुल से भारी वाहनों को भेजा गया l
लोगों की मानें तो सुबह साढ़े सात बजे मलबा गिरने की इतनी तेज आवाज आई की। वह घर व दुकानों से निकलकर बाहर आ गए। इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई।इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई।
इस दौरान सड़क में जाम खुलवाने के लिए छोटे पुल से ही भारी वाहनों को भेज दिया गया।
हालांकि जाम खुलने के बाद बाहरी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी। सवाल उठता है कि 60 साल पुराने पुल में बिना किसी सुरक्षा के चलते बड़े वाहनों को क्यों वहां से निकाल दिया गया। ऐसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था।