दोस्त की शराब पीकर कर दी की हत्या, फिर नशे में धुत होकर खुद उगला राज
हल्द्वानी । हत्यारोपी सिकन्दर और मृतक नैन राम दोनों अक्सर रात के समय एक साथ बैठकर शराब पीते थे। शराब पीकर सिकन्दर पत्नी के साथ मारपीट और कुष्ठ आश्रम में में रह रहे लोगों से गाली गलौज भी किया करता था। मंगलवार रात सिकन्दर ने आपा खो दिया और नैन राम की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार हत्यारोपी सिकन्दर और मृतक नैन राम के घर कुष्ठ आश्रम में करीब सौ मीटर की दूरी पर है। मंगलवार रात नैन राम अपनी साली देवकी देवी और उसके परिजनों से बातचीत कर रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे सिकन्दर शराब के नशे में देवकी देवी के घर पहुंचा।
कुछ देर बातचीत के बाद वह नैन राम को भी अपने साथ ले गया। इसके बाद दोनों ने करीब 50 मीटर की दूरी पर खाली पड़े खेत में शराब पी। कुछ देर बाद दोनों में गाली गलौज की आवाज सुनाई थी, लेकिन आसपास के लोगों ने रोज की आदत समझकर अनसुना कर दिया।
इस बीच सिकन्दर ने नैन राम के सिर पर लाठी से दो वार कर दिए। इसके बाद नैन राम अचेत अवस्था में खेत में ही पड़ा रहा। इसके बाद सिकन्दर घर गया। जहां उसने अपनी पत्नी भागीरथी के साथ मारपीट की और फिर से शराब पी। बाद में देवकी देवी के घर जाकर खुद नैन राम को मारने की जानकारी भी दी। जब तक मौके पर एंबुलेंस पहुंचती नैन राम की मौत हो चुकी थी।
दूसरा डंडा लेकर निकल गई पुलिस
नैन राम की हत्या की सूचना मिलते ही मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। रात में ही हत्यारोपी सिकन्दर को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार सुबह पुलिस की टीम साक्ष्य जुटाने मौके पर पहुंची। इस बीच पुलिस पास में ही पड़े डंडे को उठाकर अपने साथ लेकर चली गई। बाद में पता चला कि जिस डंडे से हत्या की गई, वह मौके पर ही रह गया था।