देहरादून-दिल्ली-पंतनगर के लिए मिलेगी नॉनस्टॉप फ्लाइट, ट्रेन टिकट जितना होगा किराया!

ख़बर शेयर करें

देहरादून: अगर आप फ्लाइट सेउत्तराखंड आ जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। खबर है कि दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बीच अब नॉनस्टॉप उड़ान शुरू होने जा रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये सेवा 27 मार्च से शुरू होने जा रही है। दरअसल ये दावा किया है उड़ान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो का। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि उड़ानों के शुरू होने से दिल्ली या देहरादून से पंतनगर तक पहुंचना अब मुश्किल नहीं होगा।

कंपनी का दावा यहां तक है कि इन शहरों के बीच उड़ान का किराया सबसे कम होगा। अगर ये दावा सही साबित हुआ तो देहरादून-दिल्ली से डायरेक्ट पंतनगर चलना एक सपने सरीखा होगा। देहरादून और दिल्ली से आप पर्यटन नगरी कहे जाने वाले नैनीताल के लिए सीधा कनेक्ट हो सकते हैं। आगे जानिए किराया

अब सवाल ये है कि किराया कितना होगा? कंपनी का दावा है कि 27 मार्च से ये सेवा शुरू होगी। उड़ान का किराया 1650 रुपये होगा। हालांकि शर्तों की बात करें, तो उसमें ये बताया गया है कि किराया वनवे होगा। इसके अलावा ये किराया सीमित सीटों के लिए लागू होगा। यानी जल्दी आओ जल्दी पाओ वाला फॉर्मूला यहां काम करेगा। ये भी बात है कि दिल्ली और देहरादून से एयर इंडिया की उड़ानें भी हैं, लेकिन या तो रोज़ नहीं हैं या डायरेक्ट नहीं हैं। ऊपर से किराया बेतहाशा है। ये स्कूम हो सकता है कि यात्रा सीजन यानी गर्मियों के सीजन के लिए कंपनी का गोल्डन चांस बन सकती है। उत्तराखंड में गर्मियों की ओरछुट्टियां बिताने देश विदेश से सैलानी पहुंचते हैं। इसी दौरान चार धाम यात्रा चरम पर होती है। नैनीताल में भी पर्यटन इस दौरान टॉप पर होता है। इन पूरी बातों को ध्यान में रखकर इंडिगो एयकलाइंस ने ये कैंपैन शुरू करने का दावा किया है। देखना है कि आगे क्या होता है।

You cannot copy content of this page