देहरादून SSP ने पांच महिला कांस्टेबल को किया निलंबित,
देहरादून : Dehradun News : कांग्रेस के विधानसभा पर प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाने के लिए तैनात पांच महिला कांस्टेबल के अनुपस्थित रहने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने निलंबित कर दिया है। हालांकि जो कारण बताकर इन पांचों महिला कांस्टेबल को निलंबित किया गया है सीसीटीवी से उसका कुछ और ही सच सामने दिख रहा है।
एसएसपी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की ओर शुक्रवार को विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाना था। इसके लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलग-अलग ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात किया गया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी की ओर से दी गई रिपोर्ट में अनुपस्थित दर्शाया
नेहरू कालोनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी की ओर से दी गई रिपोर्ट में महिला कांस्टेबल दीक्षा, रजनी, कंचन, वर्षा और अजीता को अनुपस्थित दर्शाया गया। इस पर तत्काल प्रभाव से पांचों को निलंबित कर दिया गया।
दूसरी ओर बताया जा रहा है कि पांचों महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर मौजूद थीं। वह पास ही दुकान में पानी पीने के लिए चली गई थीं। सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहीं पांचों कांस्टेबल
ड्यूटी स्थल पर पांचों कांस्टेबल सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रही हैं। महिला कांस्टेबलों ने तीन बजे तक ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी की और इसके बाद कार्यालय पहुंचकर काम किया। निलंबित महिला कांस्टेबल में तीन पुलिस कार्यालय और दो अलग-अलग थानों में तैनात हैं।