दिल्ली – देवाल रोडवेज बस चालक शराब के नशे में चला रहा था गाड़ी ,यात्री बाल-बाल बचे

ख़बर शेयर करें

गरूड़ (बागेश्वर) । उत्तराखंड परिवहन बस में सवार यात्रियों की जान हथेली में रखकर चालक शराब के नशे में चला रहा था पुलिस ने बेरियर पर पकड़ा । चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका लाइसेंस निरस्त करने के लिए एआरटीओ को भेजा गया है।
गुरुवार को डंगोली चौकी पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर गश्त कर रही थी। देवाल से आ रही रोडवेज की बस को कंधार वैरियर पर रोका गया। चालक खतरनाक ढंग से वाहन चला रहा था। बस में लगभग 19 यात्री थी। वह यात्री भी परेशान थे। बस रुकते ही वह भी उतर गए और पुलिस से शिकायत करने लगे। जांच करने पर चालक डंगोली निवासी गोविंद नाथ शराब के नशे में पाया गया। तब तक वह करीब 25 किमी बस चला चुका है। ऐसे में कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बस सहित यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता था या फिर अन्य वाहन भी चपेट में आ सकते थे।
पुलिस ने चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184, 185, 202, 207 के तहत चालान कर गिरफ्तार किया। वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बस में बैठे यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य स्थानों की ओर भेजा। चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता ने बताया कि चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए परिवहन कार्यालय को प्रेषित किया गया है।

You cannot copy content of this page