दिल्ली में फिर बढ़ेगी सर्दी, यूपी में भी बदलेगा मौसम
दिल्ली ।पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से एक बार फिर से सर्दी बढ़ गई है। बीते 48 घंटों में कई इलाकों में तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश के चलते अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट भी आएगी। दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 10.1 मिमी की बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं दिन का पारा सामान्य से दो अंक लुढ़ककर 23.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी दिल्ली और आस पास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में तो ओलावृष्टि की भी आशंका व्यक्त की गई है। इससे पहले शुक्रवार को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर सहित कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। वहीं मेरठ देहात के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश हुई। तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि से सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है वहीं सर्दी भी बढ़ गई।